Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Aarti is one of the most popular aartis to Goddess Kali or Durga. This aarti is performed to Maa Ambe during Navratri days and also during pooja of Goddess Durga. Get Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Aarti Lyrics in Hindi Pdf here and recite it during Kali Maa ki Aarti.
अम्बे तू है जगदम्बे काली माँ दुर्गा की प्रसिद्ध आरती है। यह प्रसिद्ध आरती दुर्गा माता से सम्बन्धित अधिकांश अवसरों पर गायी जाती है। अनुराधा पौडवाल अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती गाना बोहोत लोक प्रिय है ||
Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Aarti Lyrics in Hindi – अंबे तू है जगदंबे काली आरती
अंबे तू है जगदंबे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती
ओ मैया हम सब उतरें तेरी आरती ॥
तेरे भक्त जनो पर
भीर पडी है भारी माँ ।
दानव दल पर टूट पडो
माँ करके सिंह सवारी ।
सौ-सौ सिंहो से बलशाली,
अष्ट भुजाओ वाली,
दुष्टो को पलमे संहारती ।
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥
अंबे तू है जगदंबे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती
ओ मैया हम सब उतरें तेरी आरती ॥
माँ बेटे का है इस जग मे,
बडा ही निर्मल नाता ।
पूत – कपूत सुने है पर न,
माता सुनी कुमाता ॥
सब पे करूणा दरसाने वाली,
अमृत बरसाने वाली,
दुखियो के दुखडे निवारती ।
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥
अंबे तू है जगदंबे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती
ओ मैया हम सब उतरें तेरी आरती ॥
नही मांगते धन और दौलत,
न चांदी न सोना माँ ।
हम तो मांगे माँ तेरे मन मे,
इक छोटा सा कोना ॥
सबकी बिगडी बनाने वाली,
लाज बचाने वाली,
सतियो के सत को सवांरती ।
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥
अंबे तू है जगदम्बे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती
ओ मैया हम सब उतरें तेरी आरती ॥
चरण शरण मे खडे तुम्हारी,
ले पूजा की थाली ।
वरद हस्त सर पर रख दो,
मॉ सकंट हरने वाली ।
मॉ भर दो भक्ति रस प्याली,
अष्ट भुजाओ वाली,
भक्तो के कारज तू ही सारती ।
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥
अंबे तू है जगदम्बे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती
ओ मैया हम सब उतरें तेरी आरती ॥
अन्य श्री दुर्गा स्तोत्राणि देखें।
Ygfff
ॐ नमः शिवाय।
one of the best song of maa durga.
चोर चोर चोर 💀💀💀💀💀💀💀