छोड़कर सामग्री पर जाएँ

# Choose Language:

Mahakal Ki Aarti Lyrics in Hindi – महाकाल की आरती

Mahakal Ki Aarti LyricsPin

Mahakal Ki Aarti is a devotional prayer to Lord Mahakal of Ujjain. Get Sri Mahakal Aarti Lyrics in Hindi Pdf here and chant it for the grace of Lord Mahakal Ji or Lord Shiv Ji. The rendition of Mahakal Ji Ki aarti by Anuradha Paudwal is very famous.

Mahakal Ki Aarti Lyrics in Hindi – महाकाल की आरती 

काल की विकराल की,
त्रिलोकेश्वर त्रिकाल की,
भोले शिव कृपाल की,
करो रे मंगल आरती मृत्युंजय महाकाल की,
बाबा महाकाल की,
ओ मेरे महाकाल की,
करो रे मंगल आरती मृत्युंजय महाकाल की । (2)

पित पुष्प बाघम्बर धारी,
नंदी तेरी सवारी,
पित पुष्प बाघम्बर धारी,
नंदी तेरी सवारी,
त्रिपुंडधारी हे त्रिपुरारी,
भोले भव भयहारी,
शम्भू दिन दयाल की,
तीन लोक दिगपाल की,
कैलाषी शशिभाल की,
करो रे मंगल आरती मृत्युंजय महाकाल की । (2)

डमरू बाजे डम डम डम,
नाचे शंकर भोला,
डमरू बाजे डम डम डम,
नाचे शंकर भोला,
बम भोले शिव बमबम बमबम,
चढ़ा भंग का गोला,
जय जय ह्रदय विशाल की,
आशुतोष प्रतिपाल की,
नैना धक धक ज्वाल की,
करो रे मंगल आरती मृत्युंजय महाकाल की । (2)

आरत हारी पालनहारी,
तू है मंगलकारी,
आरत हारी पालनहारी,
तू है मंगलकारी,
मंगल आरती करे नर नारी,
पाएं पदारथ चारि,
कालरूप महाकाल की,
कृपासिंधु महाकाल की,
उज्जैनी महाकाल की,
करो रे मंगल आरती मृत्युंजय महाकाल की । (2)

काल की विकराल की,
त्रिलोकेश्वर त्रिकाल की,
भोले शिव कृपाल की,
करो रे मंगल आरती,
मृत्युंजय महाकाल की,
करो रे मंगल आरती,
मृत्युंजय महाकाल की,
बाबा महाकाल की,
ओ मेरे महाकाल की,
करो रे मंगल आरती मृत्युंजय महाकाल की । (2)

इति श्री महाकाल की आरती ||

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *