Kushmanda Devi Aarti is a devotional song that is recited for worshipping Kushmand Mata, who is the Navaratri 4th Day Goddess. Get Kushmanda Devi Aarti in Hindi Lyrics Pdf here.
Kushmanda Devi Aarti in Hindi – कूष्माण्डा देवी आरती
कूष्माण्डा जय जग सुखदानी ।
मुझ पर दया करो महारानी ॥
पिङ्गला ज्वालामुखी निराली ।
शाकम्बरी माँ भोली भाली ॥
लाखों नाम निराले तेरे ।
भक्त कई मतवाले तेरे ॥
भीमा पर्वत पर है डेरा ।
स्वीकारो प्रणाम ये मेरा ॥
सबकी सुनती हो जगदम्बे ।
सुख पहुँचती हो माँ अम्बे ॥
तेरे दर्शन का मैं प्यासा ।
पूर्ण कर दो मेरी आशा ॥
माँ के मन में ममता भारी ।
क्यों ना सुनेगी अरज हमारी ॥
तेरे दर पर किया है डेरा ।
दूर करो माँ संकट मेरा ॥
मेरे कारज पूरे कर दो ।
मेरे तुम भंडारे भर दो ॥
तेरा दास तुझे ही ध्याए ।
भक्त तेरे दर शीश झुकाए ॥
॥ आरती देवी कूष्माण्डा जी की ॥