छोड़कर सामग्री पर जाएँ

# Choose Language:

Kabhi Ram Banke Kabhi Shyam Banke Lyrics in Hindi – कभी राम बन के कभी श्याम बन के

Kabhi Ram Banke Kabhi Shyam Banke is a popular devotional bhajan. Get Kabhi Ram Banke Kabhi Shyam Banke Lyrics in Hindi here.

Kabhi Ram Banke Kabhi Shyam Banke Lyrics in Hindi – कभी राम बन के कभी श्याम बन के 

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥
तुम राम रूप में आना,
तुम राम रूप में आना
सीता साथ लेके,
धनुष हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

तुम श्याम रूप में आना,
तुम श्याम रूप में आना,
राधा साथ लेके,
मुरली हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

तुम शिव के रूप में आना,
तुम शिव के रूप में आना,
गौरा साथ लेके,
डमरू हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

तुम विष्णु रूप में आना,
तुम विष्णु रूप में आना,
लक्ष्मी साथ लेके,
चक्र हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

तुम गणपति रूप में आना,
तुम गणपति रूप में आना
रिद्धि साथ लेके,
सिद्धि साथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *