Jay Ho Jay Ho Tumhari Bajrangbali is a devotional song of Lord Hanuman. Get Jay Ho Jay Ho Tumhari Bajrangbali Lyrics in Hindi Pdf here and chant it for the grace of Lord Hanuman.
Jay Ho Jay Ho Tumhari Bajrangbali Lyrics in Hindi – जय हो जय हो तुम्हारी बजरंगबली
जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंगबली
ले के शिव रूप आना गज़ब हो गया ।
त्रेता युग में थे तुम आये द्वार में भी
तेरा कलयुग में आना गज़ब हो गया ॥
बचपन की कहानी निराली बड़ी
जब लगी भूख बजरंग मचलने लगे ।
फल समझ कर उड़े आप आकाश में
तेरा सूरज को खाना गज़ब हो गया ॥
कूदे लंका में जब मच गयी खलबली
मारे चुन चुन के असुरों को बजरंगबली ।
मार डाले अक्षे को पटक के वोही
तेरा लंका जलाना गज़ब हो गया ॥
आके शक्ति लगी जो लखन लाल को
राम जी देख रोये लखन लाल को ।
लेके संजीवन बूटी पवन वेग से
पूरा पर्वत उठाना गज़ब हो गया ॥
जब विभिक्षण संग बैठे थे श्री राम जी
और चरणों में हाजिर थे हनुमान जी ।
सुन के ताना विभिक्षण का अनजानी के लाल
फाड़ सीना दिखाना गज़ब हो गया ॥
जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंगबली
ले के शिव रूप आना गज़ब हो गया ।
त्रेता युग में थे तुम आये द्वार में भी
तेरा कलयुग में आना गज़ब हो गया ॥