छोड़कर सामग्री पर जाएँ

# Choose Language:

Jagdati Pahado Wali Maa Lyrics in Hindi – जग दाती पहाड़ों वाली मां

Jagdati Pahado Wali Maa LyricsPin

Jagdati Pahado Wali Maa is a popular devotional song from the devotional album Mahima Vaishno Devi Ki Vol. 2 (1994). It was sung by Sonu Nigam. This bhajan is a plea to the Maa Vaishno devi, asking for guidance, support, and rescue from life’s hardships. Get Jagdati Pahado Wali Maa Lyrics in Hindi here and recite it during Maa Vaishno Devi Bhajan.

Jagdati Pahado Wali Maa Lyrics in Hindi – जग दाती पहाड़ों वाली मां

जग दाती पहाड़ों वाली मां
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ,
जग दाती पहाड़ों वाली मां
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ,
मेरा और सहारा कोई ना,
मेरी लाज बचाने आ जाओ,
जग दाती पहाड़ों वाली मां
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ ।

मैं निर्बल निर्धन दिन बड़ा,
मैं घिर गया गम के घेरों में,
मां ज्योति रुपा भय हरनी,
कहीं डूब ना जाऊं अंधेरों में,
कमजोर हूं मैं मैया,
मेरी चिंता मिटाने आ जाओ,
मेरी चिंता मिटाने आ जाओ,
जग दाती पहाड़ों वाली मां
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ ।

तेरे भरे हुए भंडार है माँ,
मोहताज मैं दाने दाने का,
तेरे होते हुए दिल कांप रहा,
तेरे द्वार के इस दीवाने का,
मेरी नाव भंवर में फंसी,
इसे पार लगाने आ जाओ,
इसे पार लगाने आ जाओ,
जग दाती पहाड़ों वाली मां
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ ।

कहीं एक गरीब की कुटिया ना,
लोगों की नजर से गिर जाए,
विश्वास के रंगों पर मैया,
कहीं पानी ही ना फिर जाए,
क्या करूं कुछ सूझे ना,
कोई राह दिखाने आ जाओ,
कोई राह दिखाने आ जाओ,
जग दाती पहाड़ों वाली मां
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ ।

जग दाती पहाड़ों वाली मां
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ,
मेरा और सहारा कोई ना,
मेरी लाज बचाने आ जाओ,
जग दाती पहाड़ों वाली मां
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *