छोड़कर सामग्री पर जाएँ

# Choose Language:

Chhath Puja Katha in Hindi – छठ पूजा कथा

chhath puja katha or storyPin

Chhath Puja Katha is the story that is recited or listened to as part of Chhath Pooja rituals. Get Chhath Puja Katha in Hindi Pdf here.

छठ पूजा कथा वह कथा है जिसे छठ पूजा के अनुष्ठानों के दौरान पढ़ा या सुना जाता है।

Chhath Puja Katha in Hindi – छठ पूजा कथा

बहुत प्राचीन काल की बात है। एक राजा थे राजा प्रियव्रत और उनकी रानी का नाम था मालिनी। राजा-रानी बहुत धर्मपरायण और न्यायप्रिय थे, लेकिन उनकी कोई संतान नहीं थी।
संतान न होने के कारण राजा-रानी अत्यंत दुखी रहते थे। संतान प्राप्ति के लिए उन्होंने महर्षि कश्यप से यज्ञ करवाया।

यज्ञ पूर्ण होने के बाद रानी मालिनी को पुत्र रत्न प्राप्त हुआ, परंतु दुर्भाग्यवश वह मृत जन्मा।
राजा-रानी का शोक देखकर राजा ने जीवन त्यागने का निश्चय किया। तभी आकाशवाणी हुई —

“हे राजन, धैर्य रखो। मैं षष्ठी देवी (छठी मइया) हूँ, जो सृष्टि की समस्त प्राणियों की रक्षा करती हूँ।
जो भी मनुष्य श्रद्धा और विश्वासपूर्वक मेरी पूजा करेगा, मैं उसकी मनोकामना पूर्ण करूँगी।”

राजा प्रियव्रत ने देवी के वचन के अनुसार षष्ठी तिथि के दिन पूरे विधि-विधान से देवी की पूजा की।
उनकी पूजा से देवी प्रसन्न हुईं और उन्हें एक सुंदर एवं स्वस्थ पुत्र प्राप्त हुआ।
तब से यह पर्व छठ पूजा के नाम से प्रसिद्ध हो गया, और लोग षष्ठी मइया तथा सूर्य देव की उपासना करने लगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *